ETV Bharat / state

रतलाम: शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में लगाई छलांग, एक की मौत दूसरा घायल - सन्नी सिसोदिया

शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था.इसलिए उठाया ये कदम.

Suicide
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 3:21 PM IST

रतलाम। जिले की भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद पीयूष नाम का युवक तो किसी तरह से बाहर निकल गया, लेकिन दूसरे युवक सन्नी सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई.

रतलाम न्यूज
Suicide

कुएं से निकल कर पीयूष ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी है .पुलिस गोताखोरों की मदद से मृतक सन्नी की लाश कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था. जिसके बाद शराब के नशे में उसने यह कदम उठा लिया है.

Suicide


जिंदा बच गये पीयूष ने बताया है कि हम दोनों नशे में थे तभी सन्नी ने उसे कुएं मे धक्का दे दिया और खुद भी कुएं में कूद गया .लेकिन हाथ मे लोहे का एंगल पकड़ में आने से पीयूष कुएं से बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.

रतलाम। जिले की भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद पीयूष नाम का युवक तो किसी तरह से बाहर निकल गया, लेकिन दूसरे युवक सन्नी सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई.

रतलाम न्यूज
Suicide

कुएं से निकल कर पीयूष ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी है .पुलिस गोताखोरों की मदद से मृतक सन्नी की लाश कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था. जिसके बाद शराब के नशे में उसने यह कदम उठा लिया है.

Suicide


जिंदा बच गये पीयूष ने बताया है कि हम दोनों नशे में थे तभी सन्नी ने उसे कुएं मे धक्का दे दिया और खुद भी कुएं में कूद गया .लेकिन हाथ मे लोहे का एंगल पकड़ में आने से पीयूष कुएं से बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.

Intro:रतलाम के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में सोमवार रात शराब पीने के बाद 2 युवक कुँए में कूद गए .जिसमें पीयूष नाम का युवक तैर कर बाहर निकल गया लेकिन दूसरे युवक सन्नी सिसोदिया की मौत हो गई.कुँए से निकल कर पीयूष ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी .पुलिस और होमगार्ड की टीम देर रात से मंगलवार सुबह तक मृतक युवक की लाश कुँए से निकलने का प्रयास किया.जहाँ आज दोपहर में युवक की लाश निकाली जा सकी है.


Body:दरअसल दोनों युवक अच्छे दोस्त थे और घरवालों और समाज के व्यवहार से उपेक्षित महसूस कर रहे थे.जिसके बाद दोनों युवकों ने सोमवार रात कुँए की पाल पर जाकर शराब पी.जिंदा बच गये पीयूष ने बताया कि हम दोनों नशे में थे तभी सन्नी ने उसे कुँए मे धक्का दे दिया और खुद भी कुँए में कूद गया .लेकिन हाथ मे लोहे का एंगल पकड़ में आने से पीयूष कुँए से बाहर आ गया.पुलिस के अनुसार मृतक युवक सन्नी समाज और परिवार में इज्जत नहीं मिलने से उपेक्षित महसूस करता था जिसके बाद शराब के नशे में उसने यह कदम उठा लिया है.


Conclusion:फिलहाल स्टेशन रोड़ थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और पीएम रिपार्ट और अन्य साक्ष्यों की जाँच में जुटी है जिसके बाद इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा की यह आत्महत्या ,हत्या या दुर्घटना है--


बाइट-01-राजेन्द्र वर्मा(टीआई,स्टेशन रोड़ थाना रतलाम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.