रतलाम। गुंडे, माफिया और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे मुक्ति अभियान के तहत जावरा में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बीती रात दो युवकों को बाइक पर गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में एक यूपीपीएसपी की तैयार कर डिप्टी कलेक्टर बनना चाहता है, वहीं दूसरा बीएचएमएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बनना चाहता है, लेकिन सिविल सर्वेंट और डॉक्टर बनने से पहले ही दोनों युवक तस्कर बन गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में अभी एक आरोपी फरार है.
सीएसपी प्रदीप राणावत और शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया पुलिस को 27 जुलाई की रात में मुखबिर से सुचना मिली थी. जिसके बाद तालनाका क्षेत्र में दो युवकों को 2 किलोग्राम गांजा ले जाते हुए पकड़ा है. पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने नाम गणेश गुर्जर और दिनेश गुर्जर बताएं हैं. दोनों आरोपी शाजापुर जिले के मक्सी के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक बाइक के साथ 2 किलो गांजा जब्त किया है.
आरोपियों ने बताया कि उसकी मौसी के लड़के राहुल गुर्जर के कहने पर उन्होने ये काम किया है. राहुल के बताए अनुसार उन्हे गांजा कहीं छोड़ना था. फिलहाल राहुल फरार है. सीएसपी ने बताया कि मंगलवार को ही दोपहर में शहर थाना प्रभारी जोशी राहुल की तलाश में उसके गांव भी गए थे, लेकिन वो नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
सीएसपी राणावत ने बताया कि आरोपी गणेश बीए फाइनल का छात्र है. साथ ही वो उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीपीएससी) की तैयारी कर रहा है और सिविल सर्वेंट बनना चाहता है. उसका साथी गणेश बीएचएमएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बनना चाहता है. दिनेश की मौसी के बेटे राहुल से ये गांजा लेकर आए थे. राहुल के बताए पते पर उसे छोड़ना था. लेकिन मुखबिर सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें 31 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.