ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी के शेड पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश में बाहर रखना पड़ रहा है किसानों का माल - रतलाम न्यूज

रतलाम में कृषि उपज मंडी के टीन शेडों पर व्यापारियों द्वारा अपना माल रखने और अस्थाई ऑफिस बना लेने से नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से शिकायत कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Ratlam Agricultural Produce Market
रतलाम कृषि उपज मंडी
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:51 PM IST

रतलाम। कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की फसल बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. लेकिन कृषि मंडी में किसानों की उपज नीलाम करने और रखने के लिए बने टीन शेडों पर व्यापारियों का कब्जा होने से किसानों को बारिश के दौरान भी अपनी उपज शेड से बाहर रखनी पड़ रही है. कुछ व्यापारियों ने तो टीन शेड के अंदर ही अपना अस्थाई ऑफिस खोल लिया है. जिससे नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने टीन शेड को व्यापारियों के कब्जे से छुड़वाने की मांग की है.

रतलाम कृषि उपज मंडी

जिस पर मंडी प्रबंधन द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी कर शेड अपना माल और कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन की आवक के साथ ही बड़ी संख्या में किसान प्याज की फसल नीलामी के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन शेड में जगह नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी उपज ट्रॉली में ही रखकर नीलाम करनी पड़ रही है.

बारिश होने पर फसल के भीगने का डर भी बना हुआ है. मंडी के टीन शेडों पर व्यापारियों द्वारा अपना माल रखने और अस्थाई ऑफिस बना लेने से नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से शिकायत कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. शिकायत मिलने पर मंडी सचिव ने व्यापारियों को नोटिस जारी किए जाने की बात कही है.

बहरहाल, किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव ने मंडी के शेड से व्यापारियों का कब्जा हटवाने के लिए नोटिस जारी करने का आश्वासन जरूर दिया है. वहीं किसानों ने शेड से व्यापारियों का माल नहीं हटने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

रतलाम। कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की फसल बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. लेकिन कृषि मंडी में किसानों की उपज नीलाम करने और रखने के लिए बने टीन शेडों पर व्यापारियों का कब्जा होने से किसानों को बारिश के दौरान भी अपनी उपज शेड से बाहर रखनी पड़ रही है. कुछ व्यापारियों ने तो टीन शेड के अंदर ही अपना अस्थाई ऑफिस खोल लिया है. जिससे नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने टीन शेड को व्यापारियों के कब्जे से छुड़वाने की मांग की है.

रतलाम कृषि उपज मंडी

जिस पर मंडी प्रबंधन द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी कर शेड अपना माल और कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन की आवक के साथ ही बड़ी संख्या में किसान प्याज की फसल नीलामी के लिए लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन शेड में जगह नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी उपज ट्रॉली में ही रखकर नीलाम करनी पड़ रही है.

बारिश होने पर फसल के भीगने का डर भी बना हुआ है. मंडी के टीन शेडों पर व्यापारियों द्वारा अपना माल रखने और अस्थाई ऑफिस बना लेने से नाराज किसानों और मंडी प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से शिकायत कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. शिकायत मिलने पर मंडी सचिव ने व्यापारियों को नोटिस जारी किए जाने की बात कही है.

बहरहाल, किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव ने मंडी के शेड से व्यापारियों का कब्जा हटवाने के लिए नोटिस जारी करने का आश्वासन जरूर दिया है. वहीं किसानों ने शेड से व्यापारियों का माल नहीं हटने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.