रतलाम। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शासकीय दीवारों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश देने वाली सुंदर पेंटिंग इन दीवारों पर उकेरी है. स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गईं इन सुंदर पेंटिंग की वजह से न केवल कॉलेज रोड की सुंदरता और स्वच्छता बढ़ गई है.
बल्कि इस रोड से गुजरने वाले लोगों को यह सुंदर पेंटिंग स्वच्छता का संदेश भी दे रही हैं. प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी को की जाएगी. दरअसल रतलाम नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर नगर की शासकीय दीवारों पर पेंटिंग करने की प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया है.
शासकीय दीवारों पर उकेरी गई इन पेंटिंग्स में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ महात्मा गांधी और दुनिया के चित्र भी बनाए गए हैं. सुंदर पेंटिंग बनाने वाले छात्रों का कहना है कि लोग इन्हें केवल पेंटिंग नहीं समझें. रतलाम को स्वच्छता में बेस्ट स्थान दिलवाने के लिए अपना सहयोग भी दें.