रतलाम। जिले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला अस्पतला में व्याप्त अव्यवस्था की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. डिप्टी कलेक्टर ने जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया, साथ ही अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही है. डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने साफ-सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा गार्डों की तैनाती नहीं होने पर 2 दिनों में जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने का अल्टीमेटम दिया है.
दरअसल जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और हर्बल उद्यान में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिला अस्पताल परिसर में फैली हुई गंदगी देख डिप्टी कलेक्टर ने खुद खड़े रहकर सफाई करवाई और व्यवस्था सुधारने की हिदायत सफाई और सुरक्षा ठेकेदारों को दी.