रतलाम। नया गांव फोरलेन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं होने से हादसों में बढ़ोतरी हो गई है. पूरे फोरलेन पर सुरक्षा को लेकर एसपी ने रोड सेफ्टी ऑडिट शुरू किया. जिसके तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी दल बल के साथ जावरा पहुंचे.
एसपी ने बरगढ़ फंटे से लेकर उज्जैन बायपास चौराहे तक पैदल अवलोकन किया. इस दौरान सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत,एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल, थाना प्रभारी वीडी जोशी सहित टोल अधिकारी व कई कर्मचारी मौजूद रहे.
जावरा चौपाटी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल तो हैं, लेकिन जब से वे सिग्नल लगे हैं, उसके बाद से वे अभी तक चालू नहीं हो पाए हैं.सिग्नल चालू करने को लेकर न तो नगर पालिका रुचि ले रही है और न ही एमपी आरडीसी कोई रूचि ले रहा है. ऐसे में इस चौराहे पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं. जावरा पहुंचे एसपी ने सिग्नल को चालू करने के साथ ही चौराहे पर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए है.
रतलाम नाके से लेकर भीमाखेड़ी ब्रिज तक सर्विस रोड को साफ करने के आदेश दिए. साथ ही बस स्टैंड के सामने बेरिकेट्स लगाने के लिए कहा गया. निरीक्षण के दौरान एसपी को किसी भी क्रॉसिंग पर सिग्नल नहीं मिले. वहीं चौराहों से रिफ्लेक्टर भी नदारद रहे. एसपी ने एमपीआरडीसी और टोल के अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई और रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए.