रतलाम। नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाकर हर महीने 1900 यूनिट बिजली की बचत की जा रही है. बता दें कि कलेक्ट्रेट भवन में 100 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है.
खास बात ये है कि इस सोलर पावर प्लांट से कलेक्ट्रेट की आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है. जिसे विद्युत वितरण कंपनी को दिया जा रहा है. जिससे कलेक्ट्रेट के मासिक बिल में औसतन एक से डेढ़ लाख रुपए की कमी आई है.
बहरहाल कलेक्ट्रेट भवन में लगाए गए सोलर प्लांट से इको फ्रेंडली बिजली मिल ही रही है. वहीं अतिरिक्त उत्पादन होने की स्थिति में बिजली की यूनिट एमपीईबी को देकर बिजली बिल में एक से डेढ़ लाख रुपए की मासिक बचत की जा रही है.