रतलाम। जिले के जावरा में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर आगामी 28 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले दस दिनी चैहल्लुम पर कोरोना ने अपना असर दिखाया है. महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आयोजन को निरस्त कर दिया है. हुसैन मिशन के साथ ही अन्य अंजुमन और शिया सम्प्रदाय के लोगों को केवल सांकेतिक रुप से रस्म अदायगी करने की अनुमति दी गई है. शुक्रवार को एसपी ने हुसैन टैकरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हुसैन मिशन के लोगों के साथ ही हुसैन टैकरी पर मौजुद होटल, लॉज संचालकों और वक्फ प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की.
हालांकि आज से हुसैन टैकरी पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंधी लगा दी गई है. हुसैन टैकरी के लॉक होने से पहले गुरुवार को हुसैन टैकरी पर बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए और जियारत की है. शुक्रवार को दोपहर में एसपी गौरव तिवारी, एएसपी सुनिल पाटीदार, सीएसपी प्रदीप सिंह रणावत के साथ एसडीएम राहुल नामदेव धोटे आदि हुसैन टैकरी पर पहुंचे और सप्ताह भर के लिए हुसैन टेकरी को लॉक करने की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
हुसैन टेकरी पर धारा 144 लागू
हुसैन टैकरी पहुंचे एसपी ने अवलोकन के बाद बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बाद चैहल्लुम का आयोजन निरस्त किया गया है. केवल रस्म के तौर पर हुसैनी मिशन और अन्य अंजुमनों को अनुमति दी गई है. वे सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा इंतजाम के साथ अपनी रस्म आद करेंगे. पूरे आयोजन में बाहरी लोगों के साथ स्थानीय लोगों की मौजुदगी पर पाबंधी लगा दी है. चैहल्लुम निरस्ती की सूचना भी लोगों तक पहुंचा दी गई है और हुसैन टेकरी पर धारा 144 लागू कर दी गई है. 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हुसैन टेकरी को लॉक कर दिया गया है.
एसडीएम राहुल नामदेव ने बताया कि पूरी हुसैन टेकरी के साथ ही शहर के बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. जो भी लोग यहां पहुचेंगे उन्हे अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. शुक्रवार 25 सितम्बर से हुसैन टैकरी को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है.
इमामबाड़े में अदा होगी सभी रस्में
हुसैन टैकरी पर बीते 72 वर्षों से चैहल्लुम का आयोजन करने वाली हुसैनी मिशन के प्रमुख अफजल मुकादम ने बताया कोरोना के चलते तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के हर आदेश का पालन कर रहे हैं. हमने आयोजन में आने वाले सभी लोगों को नहीं आने की सूचना दे दी है. इस बार मातम-ए-खंदक(चूल) का आयोजन भी निरस्त कर दिया है. सड़क पर किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. हजरत इमाम हुसैन की याद में जो चैहल्लुम होता है, उसकी सभी रस्में अदा की जाएगी लेकिन उसमें भीड़ शामिल नहीं होगी. इमामबाड़े में मजलीस होगी, उसमें भी केवल 30 से 35 लोगा शामिल होंगे. 28 को परचम कुशाई होगी, लेकिन अन्य आयोजन नहीं होंगे.