रतलाम। रावटीवाला अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए पेट्रोल पंप मैनेजर और कर्मचारी की मौत अभी भी राज बनी हुई है. शव के शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. मामले में अब विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही कोई खुलासा होगा.
इससे पहले भी पुलिस ने दोनों की मौत का कारण जानने के लिए बाथरूम की इलेक्ट्रिक लाइन और ड्रेनेज की सूक्ष्म चेकिंग भी करवाई थी, लेकिन उसमें भी कोई भी तथ्य नहीं मिला है. अटकलें लगाई जा रही है कि बाथरूम में लगे गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दोनों की मौत हुई होगी. हालांकि विस्तृत पीएम रिपोर्ट आने और विसरा की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस इन संदिग्ध मौतों पर कोई खुलासा करेगी.
शनिवार दोपहर रावटीवाला अपार्टमेंट के फ्लैट से दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने फ्लैट के बाथरूम से संदिग्ध अवस्था में पेट्रोल पंप के मैनेजर हितेन पटेल और कर्मचारी जितेंद्र माली के शव बरामद किए थे. मृतकों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए थे. वहीं जहर खाने के भी कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. जिसके बाद ये रहस्य गहरा गया है कि आखिर किस वजह से दोनों की मृत्यु हुई है.