रतलाम। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है. जिसके साथ ही स्कूली बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं खास बात यह रही की बच्चों ने पुलिस के साथ मिलकर तीन सवारी बैठाकर गाड़ी चलाने वालों और कार में सीट बेल्ट न पहनने वालों को फूल देकर ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की नसीहत दी और तालियां बजाकर स्वागत किया.
एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार का कहना है कि लोगों के दिलों दिमाग में बच्चों की कही बात और नसीहत का ज्यादा असर पड़ेगा, इसलिए भारत स्काउट से जुड़े स्कूली बच्चों को इस मुहिम से जोड़ा गया है जिसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.