रतलाम। जिला अस्पताल को अब प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए योजना बनाई गई है. इस योजना के जरिए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से लेकर आधुनिक उपकरण की व्यवस्था की जाएगी. जिससे शासकीय अस्पताल भी प्राइवेट अस्पतालों की तरह आधुनिक हो सकेंगे. रतलाम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक कायाकल्प योजना समेत कई योजनाओं से मिलने वाले फंड की मदद से अस्पताल की बिल्डिंग सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार किया जाएगा. वहीं जिला अस्पताल में सिटी स्कैन और MRI (Magnetic resonance imaging) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है.
जर्जर हो चुका है जिला अस्पताल
रतलाम जिला अस्पताल जर्जर हो चुका है. जिसके भवन का पुनर्निर्माण कायाकल्प योजना के अंतर्गत किया जाना है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधा देने के लिए स्वास्थ विभाग ने कार्य योजना बनाई है.
मिला चुका है डॉक्टरों की कमी से निजात
रतलाम में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद रतलाम जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की समस्या से निजात मिल चुका है, लेकिन सुविधा और संसाधनों की कमी के चलते ज्यादातर मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जाते हैं. वहीं अब शासकीय अस्पतालों में भी प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
पढ़ें- जबलपुर की महिला पुलिस अधिकारी पर लगे ढाई लाख रुपये के गबन के आरोप
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है. सिर्फ सुविधाओं और आधुनिक संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ विभाग की ओर से फंड उपलब्ध हो रहा है. जिससे जिला अस्पताल में भी अब प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे.