रतलाम। मंगलवार के दिन रतलाम जिले को टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है, जिसके लिए जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. सीमावर्ती जिले उज्जैन और इंदौर में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन ये फैसला लिया है. लॉकडाउन के दौरान शहर की चुनिंदा दवाई और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी और आम लोगों को आकस्मिक चिकित्सा और दवाई के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी.
रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने 7 अप्रैल को जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पिछ्ले हफ्ते 31 मार्च को भी जिले को पूर्ण लॉकडाउन किया गया था. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान दवाई की अधिकृत दुकानों और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.