रतलाम। देश के सर्वश्रेष्ठ रेल मंडलों में एक बार फिर रतलाम रेल मंडल ने जगह बनाई है. देश के 68 रेल मंड़लो में परफॉर्मेंस के आधार पर रतलाम रेल मंडल को दूसरा स्थान मिला है, जबकि त्रिवेंद्रम नंबर एक पर काबिज है. मुंबई में आयोजित रेलवे बोर्ड और रेलमंत्री कि चार माह वाली समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा हुई है.
रतलाम रेल मंडल की इस उपलब्धि पर डीआरएम आरएन सुनकर ने खुशी जाहिर की और इस उपलब्धि को सारे रेलकर्मियों की मेहनत का नतीजा बताया है.