रतलाम। पुलिस इन दिनो ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हो चुके मोबाइल ढूंढ कर आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है. अब तक इस अभियान से करीब 35 लाख रुपए के मोबाइल जनता को वापस लौटाए गये हैं. रतलाम पुलिस ने आज भी 6 लाख रुपए के 40 मोबाइल उनके मालिकों को लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.
वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दीया और सेल्फी भी खिंचवाते नजर आए. रतलाम पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बीते 2 सालों में करीब 268 मोबाइल ढूंढकर आम जनता को लौटाए हैं. दरअसल अपने कीमती मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद लोग अपने मोबाइल गुम होने का आवेदन पुलिस को जरूर देते हैं लेकिन फोन मिलने की उम्मीद उन्हें कम ही होती है. लेकिन रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन मुस्कान चलाकर लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाने का अभियान शुरू किया था.
जिसमें अब तक करीब 35 लाख रुपए मूल्य के 268 मोबाइल फिर से रिकवर किए है. एसपी ने आज भी 600000 रुपए के करीब 40 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसमें आगे भी लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल साइबर सेल वापस लौटयेगी.