रतलाम। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक और जहां भव्य तैयारियों का आयोजन हो रहा है, वहीं इसको लेकर तरह तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. कभी संत कुछ बयान देते हैं और कभी राजनेता कुछ टिप्पणी करते हैं. खासतौर से ऐसे बयान रतलाम जिले से ही निकलकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक बयान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने दिया है. जिसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. जबकि इसके पूर्व में एक संत भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं.
राम केवल भाजपा के नहीं: जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रतलाम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ''राम सबके हैं, राम हमारे भी हैं, हमने भी राम मंदिर के लिए ₹25000 का चंदा दिया है. बहुत पहले से राम मंदिर के लिए लोग चंदा दे रहे हैं, वह सब पैसा राम मंदिर में लगाया जाए और बहुत ही भव्य राम मंदिर बने. राम मंदिर में सब की आस्था है. देश की जनता चाहती है कि बहुत ही भव्य राम मंदिर बने.''
Also Read: |
पिछला चंदा खा गए BJP-RSS के लोग: भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ''पूरे देश की जनता की भावना है की राम मंदिर बने और राम सभी के हैं. यह भाजपा के लोग ऐसा बोलते हैं कि, राम बस इन्हीं के हैं. बस यही राम मंदिर बना रहे हैं. सालों से राम मंदिर के लिए लोग चंदा देते आए हैं. मैं सरकार से चाहता हूं कि उसका हिसाब भी रखें और अरबों रूपया दिया है लोगों ने वह सब पैसा मंदिर में लगे और बहुत ही भव्य मंदिर बने. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो पिछला चंदा हुआ था, पहले वह पैसा आरएसएस और भाजपा के लोग सब खा गए. जनता हिसाब चाहती है, भाजपा को चंदे का हिसाब देना चाहिए.''