ETV Bharat / state

रतलाम में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मकान आया चपेट में, लाखों का माल जलकर खाक

Ratlam Plastic Factory Fire: रतलाम जिले में आगजनी का मामला सामने आया है. इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की लपटें एक मकान तक पहुंच गई हैं, जिसे प्रशासन ने खाली करवा दिया. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई.

Ratlam Plastic Factory
रतलाम फैक्ट्री आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:33 AM IST

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में एक मकान भी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्लास्टिक फैक्ट्री में आग की सूचना लगते ही रतलाम जिले व आसपास की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस और आसपास के निवासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में दिया सहयोग. बताया जा रहा है की आग इतनी भीषण थी की उसकी चपेट में एक मकान भी आ गया था. जिसे प्रशासन ने खाली करवा दिया.

फैक्ट्री में लगी आग: रतलाम में आज एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थीं. रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया की यह पूरी घटना है. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस अग्निकांड की वजह से फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. दरअसल इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के भंगार से प्लास्टिक के गोले बनाए जाते है और इन गोलों से प्लास्टिक के दाने बनाए जाते हैं.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू: बुधवार आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से आज की लपटे उठती देखीं. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस अग्निकांड की सूचना दी. आग की सूचना पर रतलाम नगर निगम सहित ईप्का फैक्ट्री की दमकल तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. साथ ही पास की फैक्ट्री से भी पानी लेकर इस आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.

मकान आया चपेट में: फैक्ट्री के पीछे बना दो मंजिला मकान भी आग की चपेट में आया है, जिससे मकान में जमकर नुकसान पहुंचा है. औद्योगिक थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की है. गनीमत रही की आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Also Read:

सीहोर में अधजला शव मिला: सीहोर जिले के अलीगढ़ कब्रिस्तान में कर्बला नाले की झाड़ियों में जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र लगभग 28 साल की बताई जा रही है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य का परीक्षण कर रही है. पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शख्स का शव जलाया गया है. चेहरा जल जाने की वजह से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में एक मकान भी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्लास्टिक फैक्ट्री में आग की सूचना लगते ही रतलाम जिले व आसपास की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस और आसपास के निवासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में दिया सहयोग. बताया जा रहा है की आग इतनी भीषण थी की उसकी चपेट में एक मकान भी आ गया था. जिसे प्रशासन ने खाली करवा दिया.

फैक्ट्री में लगी आग: रतलाम में आज एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थीं. रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया की यह पूरी घटना है. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस अग्निकांड की वजह से फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. दरअसल इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के भंगार से प्लास्टिक के गोले बनाए जाते है और इन गोलों से प्लास्टिक के दाने बनाए जाते हैं.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू: बुधवार आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से आज की लपटे उठती देखीं. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस अग्निकांड की सूचना दी. आग की सूचना पर रतलाम नगर निगम सहित ईप्का फैक्ट्री की दमकल तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. साथ ही पास की फैक्ट्री से भी पानी लेकर इस आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.

मकान आया चपेट में: फैक्ट्री के पीछे बना दो मंजिला मकान भी आग की चपेट में आया है, जिससे मकान में जमकर नुकसान पहुंचा है. औद्योगिक थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की है. गनीमत रही की आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Also Read:

सीहोर में अधजला शव मिला: सीहोर जिले के अलीगढ़ कब्रिस्तान में कर्बला नाले की झाड़ियों में जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र लगभग 28 साल की बताई जा रही है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य का परीक्षण कर रही है. पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शख्स का शव जलाया गया है. चेहरा जल जाने की वजह से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.