रतलाम। पूरे देश के साथ रतलाम में भी जनता कर्फ्यू सफल रहा है. रतलाम कलेक्टर ने 25 मार्च रात 12 बजे तक के लिए जिले को लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान जिले की सीमा में किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि दूध, सब्जियां, पेट्रोल और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखी जाएगी. गौरतलब है कि रतलाम शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू पूर्ण रूप से सफल रहा है. जिसके बाद रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने आज शाम जिले को लॉक डाउन करने के आदेश जारी किए हैं.