रतलाम। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है. इसे लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान जिला सहकारी बैंक पहुंची और लाभान्वित किसानों की ऋण माफी स्वीकृति के काम का जायजा लिया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 फरवरी को रतलाम के नामली से ऋण माफी योजना के तहत ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है. लाभान्वित किसानों की ऋण माफी के लिए बैंकों के पोर्टल पर डेटा को स्वीकृत करने का काम जिला सहकारी बैंक में चल रहा है.
कलेक्टर रुचिका चौहान आज खुद जिला सहकारी बैंक पहुंची, जहां उन्होंने बैंक पोर्टल पर ऋण माफी स्वीकृति के कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि प्रमाणपत्र मिलने के साथ ही हरी सूची में दर्ज लाभान्वित किसानों के बैंक खातों में ऋण माफी की राशि आनी भी शुरू हो जाएगी. जिले के करीब 97 हजार किसानों को 300 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में पहुंचना शुरू होगी.
मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत रतलाम से होने जा रही है. कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव खुद मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारी की जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं जिला प्रशासन भी इस कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है.