रतलाम। राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों का गुरुवार को घर वापसी हुई है. जिसमें रतलाम जिले के 39 छात्र भी शहर पहुंचे. जिन्हें मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए उनके परिजन से सहमति पत्र भरवाकर उनके सुपुर्द किया गया.
गौरतलब है कि कोटा में फंसे छात्रों को लेने के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा मध्य प्रदेश से बसें भेजी गई थी. जहां आज कोटा से लौटे छात्रों का नीमच के सिंगरौली बॉर्डर पर मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद जिले में प्रवेश के पहले भी एक बार फिर मेडिकल चेकअप कर बच्चों के मोबाइल में सार्थक एप डाउनलोड करवाया गया. जिसकी मदद से छात्रों के होम क्वॉरेंटाइन रहने की लोकेशन स्थानीय प्रशासन को मिलती रहेगी.