रतलाम। जिला प्रशासन ने आलोट जवाहर नवोदय विद्यालय में काम कर रहे मजदूरों को शनिवार को उनके घर भेज दिया है. बता दें कि इन मजदूरों को ठेकेदार द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया था और काम भी बंद था. जिसके चलते इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
मामले की जानकारी जब एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी को लगी तो ठेकेदार के कैशियर शिवांग अग्रवाल को निर्देशित करते हुए कहा था कि मजदूरों का भुगतान कर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए.
इसके बावजूद ठेकेदार ने तहसीलदार के निर्देश को अनसुना करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद शनिवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने मजदूरों का चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल कादरी, डॉक्टर इनायत खान और उनकी टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. उसके पश्चात भोजन करवाकर उन्हें बस से छतरपुर-दमोह उनके गंतव्य स्थानों तक रवाना किया गया.