ETV Bharat / state

रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज किया बंद, यात्री परेशान

रेलवे ने विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर 8 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर दिया है. स्टॉपेज बंद होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आगामी दिनों में रेलवे दो और ट्रेनों को बंद करने की योजना बना रहा है. जिसके खिलाफ लोगों ने आलोट रेल विकास मंच का गठन किया है.

Meeting held
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:00 AM IST

रतलाम। विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर 8 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज को रेलवे ने बंद कर दिया है. ट्रेनों के बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों को मुक्त ट्रेनों को दौबारा संचालित करने कि मांग को लेकर स्वर्णकार समाज धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आलोट रेल विकास मंच का गठन किया गया. मंच के संयोजक के रूप में नंदन राज जैन संयोजक नियुक्त किया गया.

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिसे रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. वहीं विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन से यात्री सुविधाओं को छीनने का काम भी रेलवे ने किया है. रेलवे ने भोपाल, माता वैष्णो देवी कटरा और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाने की ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है. लॉकडाउन से पहले नियमित रुकने वाली ट्रेनों में से रेलवे ने अब तक 8 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है.

  • इन ट्रेनों को कर दिया है बंद
  1. 08245-08246 बिलासपुर-बीकानेर
  2. 08243-08244 बिलासपुर-भगतकी कोठी
  3. 02967-02968 जयपुर-चैन्नई-जयपुर
  4. 02969-02970 जयपुर-कोयंबटूर-जयपुर
  5. 02975-02976 जयपुर-मैसूर-जयपुर
  6. 02093-02094 पूरी-जोधपुर-पूरी
  7. 04671-04672 बांद्रा-कटरा स्वराज
  8. 04677-04678 हापा-कटरा एक्सप्रेस

आगामी समय में भी बंद होगी ट्रेनें

वहीं नए नए टाइम टेबल के अनुसार फरवरी से 09037-09038 बांद्रा-गोरखपुर और 09039-09040 बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन जो कि यात्रियों को महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों की यात्रा के लिए सुलभ साधन है उसे भी छिना जा रहा है. आलोट रेल विकास मंच ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और क्षेत्रीय सांसद सहित रेलवे के अधिकारियों की ट्रेनों की बहाली के लिए ज्ञापन देंगे.

रतलाम। विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर 8 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज को रेलवे ने बंद कर दिया है. ट्रेनों के बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों को मुक्त ट्रेनों को दौबारा संचालित करने कि मांग को लेकर स्वर्णकार समाज धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आलोट रेल विकास मंच का गठन किया गया. मंच के संयोजक के रूप में नंदन राज जैन संयोजक नियुक्त किया गया.

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिसे रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. वहीं विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन से यात्री सुविधाओं को छीनने का काम भी रेलवे ने किया है. रेलवे ने भोपाल, माता वैष्णो देवी कटरा और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाने की ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है. लॉकडाउन से पहले नियमित रुकने वाली ट्रेनों में से रेलवे ने अब तक 8 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है.

  • इन ट्रेनों को कर दिया है बंद
  1. 08245-08246 बिलासपुर-बीकानेर
  2. 08243-08244 बिलासपुर-भगतकी कोठी
  3. 02967-02968 जयपुर-चैन्नई-जयपुर
  4. 02969-02970 जयपुर-कोयंबटूर-जयपुर
  5. 02975-02976 जयपुर-मैसूर-जयपुर
  6. 02093-02094 पूरी-जोधपुर-पूरी
  7. 04671-04672 बांद्रा-कटरा स्वराज
  8. 04677-04678 हापा-कटरा एक्सप्रेस

आगामी समय में भी बंद होगी ट्रेनें

वहीं नए नए टाइम टेबल के अनुसार फरवरी से 09037-09038 बांद्रा-गोरखपुर और 09039-09040 बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन जो कि यात्रियों को महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों की यात्रा के लिए सुलभ साधन है उसे भी छिना जा रहा है. आलोट रेल विकास मंच ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और क्षेत्रीय सांसद सहित रेलवे के अधिकारियों की ट्रेनों की बहाली के लिए ज्ञापन देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.