रतलाम। तबलीगी जमात को लेकर दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए घटनाक्रम के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की जांच की जा रही है. रतलाम जिला प्रशासन ने भी रतलाम के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रुके तबलीगी जमात से जुड़े 19 लोगों को मेडिकल कॉलेज में बनाएं गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया है.
हालांकि इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. सभी का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है. क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखे गए इन लोगों में से 10 लोग तेलंगाना के वारंगल और 9 राजस्थान के अजमेर से रतलाम पहुंचे थे, जहां इनका मेडिकल चेकअप करने के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है.
लिहाजा रतलाम के मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखे गए तबलीगी जमात के सभी 19 लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन का दौरा नहीं किया था. वहीं राहत की बात यह भी है कि किसी भी संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.