झाबुआ। रतलाम संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया मतदान के दौरान एक बूथ पर विरोध का सामना करना पड़ा. जब वह लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भ्रमण करने पहुंचे तो कुछ युवाओं ने उनसे विकास को लेकर सवाल पूछे डाले. जिस पर वे भड़क गये. इस पूरे वाक्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.
कांतिलाल भूरिया रतलाम के रानीसिंह गांव के मतदान केंद्र पहुंच थे. तभी कुछ युवाओं ने उनके कहा कि आप चुनाव के दौरान ही दिखते हैं, पहले कभी नहीं दिखे. इस सवाल पर कांतिलाल भूरिया भड़क गये. उन्होंने युवक से ये तक कह डाला कि 'तूं कहां रहता है पाकिस्तान या हिंदुस्तान.' इसके बाद युवक ने कहा कि सांसद होने के नाते आपने गांव में कोई विकास नहीं किया, इसलिये मजदूरी करने गुजरात जाना पड़ता है.
कांतिलाल भूरिया से युवक ने कहा कि आपने अपने कार्यकाल के दौरान कोई विकास नहीं कराया और अब चुनाव के वक्त दिख रहे हो. इस पर भूरिया ने कहा की गांव में जो सड़क, बनी, तालाब बने और स्कूल बने वो सभी उन्होंने ही बनवाए हैं. भूरिया खुशमिजाजी के साथ वहां पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही लोगों ने उनके तीखे सवाल किये तो वह थोड़ी ही देर में असहज होने लगे. इसके बाद वह स्यानीय नेताओं के साथ वहां से चले गये.