मंडला: मंडला में गुरुवार को वॉकाथान से दो दिवसीय मंडला गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पुलिस ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने वॉकाथान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर हुए आयोजन में मंत्री संपतिया उइके जुम्बा डांस करती नजर आईं. इसके साथ ही स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं हुईं. कलेक्टर और एसपी ने गिल्ली-डंडा में हाथ आजमाए.
वॉकाथान के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचने पर जुम्बा डांस
वॉकाथान के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचने पर जुम्बा डांस का आयोजन हुआ. जिसमें पीएचई मंत्री संपतिया उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली बच्चों ने जमकर डांस किया. जुम्बा डांस के बाद जनजातीय ओलम्पिक का आयोजन हुआ. इसके तहत प्रशासन के विभिन्न विभागों सहित स्कूली बच्चों की टीमों के बीच खो-खो, पिट्टू, गिल्ली-डंडा और रस्साकसी जैसे स्थानीय खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं. इसके अलावा भी कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे.
माहिष्मती घाट पर नर्मदा पंचचौकी महाआरती
मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया "वॉकाथान और जनजातीय ओलम्पिक से दो दिवसीय मंडला गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गुरुवार दोपहर से कला वीथिका में हस्ताक्षर अभियान, वॉल पेंटिंग और गोंड़ी पेंटिंग का आयोजन हुआ. शाम को माहिष्मती घाट पर नर्मदा पंचचौकी महाआरती और दीपदान होगा. इसके बाद माहिष्मती घाट में ही फ्लैश मोब डांस होगा. आयोजन के दूसरे दिन सुबह सेमरखापा खेल मैदान में जनजातीय करमा, सैला नृत्य एवं गायन का आयोजन होगा."
- मंडला में मां नर्मदा के तटों पर आस्था का सैलाब, महाआरती के बाद चुनरी चढ़ाई
- 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान का मंडला में दिखा दम, बच्चों से लेकर अधिकारियों ने भरी रफ्तार
मंडला गौरव दिवस के दूसरे दिन ये कार्यक्रम होंगे
कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कृष्ट अभियान और बिरसामुंडा जीवनदर्शन पर नाट्यमंचन होगा. शाम को मास्टर शेफ प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल, पारंपरिक हस्तशिल्प की प्रदर्शनी मेहंदी, टैटू, पोट्रेट, स्कैचिंग, हस्ताक्षर कैपिंग, झांकी, पम्पलेट, बैनर के माध्यम से योजनाओं और उत्पादों का प्रदर्शन, साक्षरता आधारित जनजातीय जागरूकता कार्यक्रम होंगे. रात में कवि सम्मेलन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.