रतलाम। शहर में छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है. जिनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है. दुष्कर्म की घटना स्टेशन रोड स्थित आशीर्वाद होटल में हुई थी इसके बाद पुलिस ने आशीर्वाद होटल को सील कर सभी रिकॉर्ड जब्त किए हैं.
रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दोनों नाबालिग अपराधियों की पुलिस रिमांड नहीं मांगे जाने से शहर के लोगों में खासा आक्रोश है. जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया और दोनों बाल अपराधियों का दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. छात्रा से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी दोनों नाबालिग छात्रों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में वयस्क अपराधियों की तरह प्रकरण चलाया जाएगा.
इस मामले में स्टेशन रोड स्थित होटल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का कनेक्शन सामने आया है. आशीर्वाद होटल कांग्रेस नेता निमिष व्यास की है. जिसको लीज पर लेकर इसका संचालन बीजेपी से जुड़ा प्रमोद अग्रवाल कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में होटल के संचालक प्रमोद अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है.