रतलाम। गत दिनों विधायक मनोज चावला का एक पटवारी को फोन पर धमकाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी संघ विरोध में उतर आया है. मंगलवार को आलोट अनुभाग के समस्त पटवारी सामूहिक अवकाश लेकर रतलाम पहुंचे और रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डांग को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में लिखा है कि आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा हल्का नंबर 35 के पटवारी पर शासकीय जमीन को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पटवारी द्वारा स्पष्ट मना करने पर उन्हें देख लेने की धमकी दी गई और अभ्रद भाषा शैली का उपयोग किया है.
विधायक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन देने में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष ध्रुव लाल निनामा और जिले के पदाधिकारी एवं तहसील के पदाधिकारी पटवारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि पिछले दिनों में कांग्रेस के एक गुट ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर जाकर धरना देकर आलोट विधायक मनोज चावला के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया था.