रतलाम। जिले में देर रात ऑक्सीजन के लिए घमासान मच गया. बंजली स्थित आयुष ग्राम हॉस्पिटल जहां 100 बेड का निजी कोविड अस्पताल है. हॉस्पिटल संचालक ने अपने फेसबुक पर अचानक एक मैसेज किया कि में हार गया मेरा आयुष ग्राम ऑक्सीजन के आगे हार गया. ऑक्सीजन की कमी है, अपने मरीजों को सुरक्षित जगह ले जाए. मरीजो के परिजनों को देर रात ऑक्सीजन लेकर आने को कहा गया, उसके बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई.
हादसा या लापरवाही : जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत
- 100 बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म
दरअसल डॉ. राजेश शर्मा जो कि निजी कोविड अस्पताल के संचालक है, उन्होंने किए मैसेज के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. सोशल मीडिया में अस्पताल संचालक का यह मैसेज वायरल रहा है. यह अस्पताल 100 बेड का है, यहां भर्ती मरीजों के परिजन अस्पताल प्रबंधन द्वारा ज्यादा बिल लेने के बाद भी ऑक्सीजन के लिए उनको परेशान करने का आरोप लगा रहे है. रतलाम जिले के अलावा भी बाहरी जिलों के मरीज भी यहां उपचार ले रहे है. ऐसे में देर रात परिजनों को ऑक्सीजन के इंतजाम करना मुश्किल हुआ.