ETV Bharat / state

रेलवे फाटक पर लग रहा लंबा जाम, दो साल में पूरा नहीं हुआ ओवर ब्रिज

कोरोना महामारी के चलते विगत मार्च से ट्रेनों के पहिये जाम पड़े हुए हैं, जिसके कारण आवागमन ठप्प पडा हुआ है. सिर्फ मालवाहक ट्रेन ओर एक दो यात्री ट्रेन ही पटरियों पर दौड़ रही हैं. बावजूद इसके विक्रमगढ़ रेलवे फाटक पर ट्रेन के गुजरने के वक्त फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है.

Heavy jam at railway gate
रेलवे फाटक पर लग रहा भीषण जाम
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:25 PM IST

रतलाम। कोरोना महामारी के चलते विगत मार्च से ट्रेनों के पहिये जाम पड़े हुए हैं. जिसके कारण आवागमन ठप्प है. सिर्फ मालवाहक ट्रेन ओर एक दो यात्री ट्रेन ही पटरियों पर दौड़ रही हैं. बावजूद इसके विक्रमगढ़ रेलवे फाटक पर ट्रेन के गुजरने के वक्त फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. जब सभी ट्रेनें शुरू हो जायेंगी तो इस मार्ग पर हर 30-40 मिनट में ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा उस समय स्थिति क्या होगी.

इस फाटक को पार कर प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं, इस मार्ग के आसपास के रहवासियों ने कई बार यहां ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की मांग की है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. लेकिन फिर इस ओर ध्यान नहीं देना्, कहीं ना कहीं जन प्रतिनिधियों ओर रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही दरसाता है.

इसी तरह ताल फाटक पर भी वाहनों का आवागमन निरंतर जारी रहता है, हालांकि वहां विगत वर्ष अंडर ब्रिज बन गया है, लेकिन बारिश के दिनों में उसमें पानी भर जाने के कारण उपयोग में नहीं आ रहा है. लोगों को फाटक पर देर तक इंतजार करना पड़ता है, हालांकि उसी के पास में ओवरब्रिज बन रहा है, जिसका केंद्र सरकार की ओर से मंजूर कार्य पूरा हो गया है. लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस ओवर ब्रिज के कार्य को पूरा करने की अनुमति और राशि नहीं मिलने के कारण यह ब्रिज विगत दो साल से अधूरा ही पड़ा है, जिसके लिए विधायक मनोज चावला ने पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक उस कार्य के बारे में कोई जवाब नहीं आया है, जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

रतलाम। कोरोना महामारी के चलते विगत मार्च से ट्रेनों के पहिये जाम पड़े हुए हैं. जिसके कारण आवागमन ठप्प है. सिर्फ मालवाहक ट्रेन ओर एक दो यात्री ट्रेन ही पटरियों पर दौड़ रही हैं. बावजूद इसके विक्रमगढ़ रेलवे फाटक पर ट्रेन के गुजरने के वक्त फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. जब सभी ट्रेनें शुरू हो जायेंगी तो इस मार्ग पर हर 30-40 मिनट में ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा उस समय स्थिति क्या होगी.

इस फाटक को पार कर प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं, इस मार्ग के आसपास के रहवासियों ने कई बार यहां ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की मांग की है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं. लेकिन फिर इस ओर ध्यान नहीं देना्, कहीं ना कहीं जन प्रतिनिधियों ओर रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही दरसाता है.

इसी तरह ताल फाटक पर भी वाहनों का आवागमन निरंतर जारी रहता है, हालांकि वहां विगत वर्ष अंडर ब्रिज बन गया है, लेकिन बारिश के दिनों में उसमें पानी भर जाने के कारण उपयोग में नहीं आ रहा है. लोगों को फाटक पर देर तक इंतजार करना पड़ता है, हालांकि उसी के पास में ओवरब्रिज बन रहा है, जिसका केंद्र सरकार की ओर से मंजूर कार्य पूरा हो गया है. लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस ओवर ब्रिज के कार्य को पूरा करने की अनुमति और राशि नहीं मिलने के कारण यह ब्रिज विगत दो साल से अधूरा ही पड़ा है, जिसके लिए विधायक मनोज चावला ने पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक उस कार्य के बारे में कोई जवाब नहीं आया है, जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.