रतलाम । जिले की जावरा तहसील में बुधवार को मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के बाद जावरा में कोरोना का विस्फोट हो गया है. जिले की कुल 9 रिपोर्ट आई है. जिसमें 2 रतलाम शहर और 7 जावरा की पॉजिटिव आने के बाद ही शहर में हड़कंप मच गया. जिनमें 2 पूर्व कंटेनमेंट क्षेत्र गाड़ीखाना और सांवरिया कॉलोनी के हैं.
वहीं 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी के चलते शहर के मॉडल स्कूल को 100 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. वहीं सिविल लाइन स्थित होटल कर्नावट एवेन्यू को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है. जहां शहर के सभी पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा.
वहीं बीएमओ डॉ दीपक पालडिया ने बताया कि बुधवार की रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें पूर्व कंटेनमेंट क्षेत्र गाड़ीखाना के 2, सांवरिया कॉलोनी 1 और दरगाह रोड पर 1 केस के साथ ही नृसिंहपुरा में 1, गवली मोहल्ला बड़ा मंदिर से 1 और नीमचौक क्षेत्र में 1 नया पॉजिटिव केस सामने आएं हैं.
एसडीएम राहुल नामदेव घोटे ने बताया की रिपोर्ट आते ही तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाना शुरू कर दिए हैं जो गवली मोहल्ला, नर्सिंगपुरा, निमचौक हैं. अभी तक बने कंटेनमेंट क्षेत्रों में से मुख्य बाजार का निमचौक पहला कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. कल सुबह से ही मेडिकल टीम सभी जगहों का सर्वेक्षण कर मेडिकल जांच करेगी.