रतलाम। जिले और आसपास के जिलों के लिए आज राहत भरी खबर आई है, कोरोना की टेस्टिंग के लिए मेडिकल कॉलेज को अब इंदौर, भोपाल और मुंबई के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा.
रतलाम के मेडिकल कॉलेज की लैब में कल से कोरोना के सैंपल की जांच की जा सकेगी. रतलाम के मेडिकल कॉलेज की लैब को आज एम्स से अधिमान्यता मिली है, जिसके बाद रतलाम और आसपास के जिलों के कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग रतलाम में की जा सकेंगी.
वही यूजरनेम और पासवर्ड के लेने के साथ ही सेंट्रल लैब के साथ ऑनलाइन होने की प्रक्रिया बाकी है. जिसके बाद कोरोना के संक्रमण की जांच अब रतलाम में ही की जाएगी. वही रतलाम के आसपास के जिलों के सैंपलों की जांच भी अब रतलाम जिले में ही की जा सकेंगी.
दरअसल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में शुरू की गई लैब को मान्यता मिलने का इंतजार लंबे समय से जारी था, जिसके चलते रतलाम के मेडिकल कॉलेज की लैब में कल से ही कोरोना के सैंपल की जांच की जा सकेगी.
बहरहाल रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो जाने से टेस्टिंग को लेकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है, जिससे अब तत्काल सैंपलिंग होने से कोरोना के वास्तविक आंकड़े सही समय पर सामने आ सकेंगे.