ETV Bharat / state

राममय हुई रतलाम की जेल, जब मुस्लिम कैदी ने गाया 'अवध में राम आए हैं...फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला - Ayodhya Ram Mandir

Muslim Prisoner Sang Ram Bhajan: पूरे देश के साथ एमपी में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी व उमंग देखते ही बन रही है. आलम यह है कि इस राम नाम की हवा से जेल भी अछूती नहीं रही. रतलाम के जिला जेल में मुबारिक खान नाम के कैदी ने जब राम भजन गाया, तो अधिकारी भी झूम उठे.

Muslim prisoner sang Ram Bhajan
राममय हुई रतलाम की जेल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 5:45 PM IST

राममय हुई रतलाम की जेल

रतलाम। पूरा देश राम की धुन में लीन है. चारों तरफ बस राम नाम की हवा बह रही है, इससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है. ऐसे में एमपी की यह जेल भी राममय है. जी हां मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सर्किल जेल उस समय राममय हो गई, जब जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी मुबारिक ने राम भजन गाया. मुबारिक ने ढोल और मजीरे की धुन पर 'सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं' भजन को गाया. मुबारिक की आवाज में जब राम धुन गई जा रही थी, तो पूरा जेल राममय हो गया था. इस दौरान यहां मौजूद डीआईजी और जेलर ने भी झूम उठे.

रतलाम जेल में बह रही राम नाम की हवा

आपको बता दे कि जिला जेल सर्किल में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. जहां पूरी दुनिया एक और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अलग-अलग तरीके से अपना योगदान कर रही है. वहीं रतलाम की जिला जेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर भास्कर लक्षकार उपस्थित रहे. 1000 लीटर का आरओ प्लांट जेल में लगाया गया, जो की रतलाम के बोथरा परिवार द्वारा दिया गया था.

मंच के सामने ही राम भजन का आयोजन बंदियों द्वारा किया गया. इस राम भजन की खास बात यह थी इसकी इसको तैयार किया था मुबारिक खान ने जो की एक मुस्लिम हैं.

मुस्लिम कैदी ने गाया भजन

जानकारी के मुताबिक मुबारिक पेशे से बैंड मास्टर हैं. वे हत्या के आरोप में रतलाम की सर्किल जेल में बंद हैं. उनका कहना है कि मेरी बचपन से ही भगवान राम में आस्था थी और में जेल में बने हनुमान मंदिर में रोज पूजा करता हूं. इस समय जो पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर को लेकर माहौल है, तो मैं भी अपनी आहुति देना चाहता हूं.

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

वहीं रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह का कहना है सांप्रदायिक सौहार्द इससे बड़ी मिसाल और कहीं देखने को नहीं मिल सकती है. जेल में आने के बाद में ना कोई हिंदू है, ना मुस्लिम ना जैन और ना क्रिश्चियन है, यहां सब एक साथ रहते हैं. इस समय जो माहौल है, पूरा देश राममय है, तो रतलाम की जेल भी राममय हो गई है. इसके साथ ही डीआईजी ने मुबारिक का सम्मान करते हुए 500 रुपए का नगद इनाम दिया.

यहां पढ़ें...

राममय हुई रतलाम की जेल

रतलाम। पूरा देश राम की धुन में लीन है. चारों तरफ बस राम नाम की हवा बह रही है, इससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है. ऐसे में एमपी की यह जेल भी राममय है. जी हां मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सर्किल जेल उस समय राममय हो गई, जब जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी मुबारिक ने राम भजन गाया. मुबारिक ने ढोल और मजीरे की धुन पर 'सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं' भजन को गाया. मुबारिक की आवाज में जब राम धुन गई जा रही थी, तो पूरा जेल राममय हो गया था. इस दौरान यहां मौजूद डीआईजी और जेलर ने भी झूम उठे.

रतलाम जेल में बह रही राम नाम की हवा

आपको बता दे कि जिला जेल सर्किल में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. जहां पूरी दुनिया एक और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अलग-अलग तरीके से अपना योगदान कर रही है. वहीं रतलाम की जिला जेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर भास्कर लक्षकार उपस्थित रहे. 1000 लीटर का आरओ प्लांट जेल में लगाया गया, जो की रतलाम के बोथरा परिवार द्वारा दिया गया था.

मंच के सामने ही राम भजन का आयोजन बंदियों द्वारा किया गया. इस राम भजन की खास बात यह थी इसकी इसको तैयार किया था मुबारिक खान ने जो की एक मुस्लिम हैं.

मुस्लिम कैदी ने गाया भजन

जानकारी के मुताबिक मुबारिक पेशे से बैंड मास्टर हैं. वे हत्या के आरोप में रतलाम की सर्किल जेल में बंद हैं. उनका कहना है कि मेरी बचपन से ही भगवान राम में आस्था थी और में जेल में बने हनुमान मंदिर में रोज पूजा करता हूं. इस समय जो पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर को लेकर माहौल है, तो मैं भी अपनी आहुति देना चाहता हूं.

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

वहीं रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह का कहना है सांप्रदायिक सौहार्द इससे बड़ी मिसाल और कहीं देखने को नहीं मिल सकती है. जेल में आने के बाद में ना कोई हिंदू है, ना मुस्लिम ना जैन और ना क्रिश्चियन है, यहां सब एक साथ रहते हैं. इस समय जो माहौल है, पूरा देश राममय है, तो रतलाम की जेल भी राममय हो गई है. इसके साथ ही डीआईजी ने मुबारिक का सम्मान करते हुए 500 रुपए का नगद इनाम दिया.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.