रतलाम : जिले की पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए चोरी के आरोपियों को महज 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जिले के आलोट नगर स्थित सीएस कॉलोनी के मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोर करीब 5 हजार उड़ा ले गए थे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार कर चोरी किए गए 5 हजार भी जब्त किए हैं.
सीएस कॉलोनी में चोरी
आलोट में बीती रात सीएस कॉलोनी में सगस महाराज मंदिर पर चोर द्वारा पत्थर से दानपात्र तोड़कर दान पेटी से करीबन 5 हजार की चोरी की थी. कॉलोनी निवासी फरियादी अजय पोरवाल की रिपोर्ट पर थाना आलोट ने मामला दर्ज किया था. आलोट थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि अज्ञात चोर का पता लगाने के लिए टीम बनाकर तलाश की गई. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पड़ताल करने पर एक 14 साल का नाबालिग को पकड़ा गया और चुराई गए 5224 रुपए भी जब्त किए गए.
नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया है. चोर को पकड़ने में आरक्षक अंतिम चौहान और विकास जाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सीएस एवेन्यू कॉलोनी स्थित हुई चोरी का पर्दाफाश थाना प्रभारी दीपक शेजवार के निर्देशन में पुलिसकर्मी अंतिम चौहान एवं विकास जाट की सक्रियता हुआ था. कॉलोनी वासियों द्वारा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया.