रतलाम। जिले में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. भारी बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं, इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी नाला पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रतलाम के लालगुवाड़ी गांव में एक वैन ड्राइवर की लापरवाही से तीन लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. हालांकि, वक्त रहते लोगों ने उन्हें बचा लिया.
रतलाम के लालगुवाड़ी गांव में देर रात से हो रही बारिश की वजह से बरसाती नाल भी उफान पर था. इस दौरान रानी सिंह की तरफ से रतलाम आ रही एक वैन को ड्राइवर उफनते बरसाती नाले से पार करने की कोशिश की, लेकिन वैन पानी के तेज बहाव में बीच में ही फंस गई.
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वैन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. वैन को भी रस्सी बांधकर पानी से बाहर निकालने की नाकाम कोशिश की गई.