रतलाम । शहर की कृषि उपज मंडी में प्याज, लहसुन और अन्य सब्जियों से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद बनाकर किसानों को बेचा जा रहा है. 1000 किलो क्षमता वाले इस जैविक खाद प्लांट में हर दिन करीब 2 क्विंटल सब्जियों का कचरा खाद बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है.
रतलाम के सैलाना रोड स्थित कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन प्याज, लहसुन और सब्जियों की खरीद-बिक्री की जाती है. इस दौरान हर दिन कृषि मंडी में बड़ी मात्रा में अपशिष्ट पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे कृषि मंडी में गंदगी की समस्या बनी रहती है. अब सब्जियों और प्याज-लहसुन से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन कर जैविक खाद बनाकर किसानों को बेचा जा रहा है.
मंडी ने इसके लिए एक निजी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसमें तीन वर्षों तक कृषि मंडी के कचरे से खाद बनाकर किसानों को बेचा जाएगा. तीन साल बाद कंपनी इस प्लांट को संचालित करने के लिए मंडी समिति को दे देगी.