ETV Bharat / state

कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए किया जा रहा जागरूक

रतलाम के जावरा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को देखते हुए कठपुतली नृत्य की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Making people aware of cleanliness through puppet dance
कठपुतली नृत्य से स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:45 PM IST

रतलाम। देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की दौड़ जारी है, जिसके लिए पूरे प्रदेश की छोटी से छोटी नगर पालिकाएं भी अपने-अपने स्तर पर नई-नई कवायदें शुरू कर रही हैं, ताकि इस दौड़ में खुद को बेहतर साबित कर सकें. इन्हीं कवायदों के तहत जावरा के चौक-चौराहों पर कठपुतली नृत्य की मदद से स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कठपुतली नृत्य से स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक

भोपाल से आए कलाकार

जावरा के चौराहों पर कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है, इस नृत्य को दिखा रहे कलाकार भोपाल से आए हैं. जो लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कैसे देश-प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त और स्वच्छ बनाया जाए.

आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 'कठपुतली नृत्य'

कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है, जिसे लोग रुककर देख रहे हैं. इस नृत्य की मदद से लोग स्वच्छता के महत्व को भी समझ रहे हैं. हाल ही में घोषित रेटिंग में नगर पालिका जावरा को ODF में ++ रैंक मिली है, जिसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदार इस रेटिंग को और आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

कठपुतलियों के मदद से स्वच्छता का संदेश देते कलाकार

हर वार्ड में करवाएंगें कार्यक्रम

डॉ केएस सगर, CMO जावरा ने बताया कि शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए बाहर से दल बुलाया गया है, जोकि नाटक और कठपुतली नृत्य से लोगों को जारगरुक कर रहा है. जावरा में 30 वार्ड हैं, हर एक वार्ड में एक कार्यक्रम करवाने की कोशिश की जाएगी. CMO ने लोगों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

रतलाम। देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की दौड़ जारी है, जिसके लिए पूरे प्रदेश की छोटी से छोटी नगर पालिकाएं भी अपने-अपने स्तर पर नई-नई कवायदें शुरू कर रही हैं, ताकि इस दौड़ में खुद को बेहतर साबित कर सकें. इन्हीं कवायदों के तहत जावरा के चौक-चौराहों पर कठपुतली नृत्य की मदद से स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कठपुतली नृत्य से स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक

भोपाल से आए कलाकार

जावरा के चौराहों पर कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है, इस नृत्य को दिखा रहे कलाकार भोपाल से आए हैं. जो लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कैसे देश-प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त और स्वच्छ बनाया जाए.

आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 'कठपुतली नृत्य'

कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है, जिसे लोग रुककर देख रहे हैं. इस नृत्य की मदद से लोग स्वच्छता के महत्व को भी समझ रहे हैं. हाल ही में घोषित रेटिंग में नगर पालिका जावरा को ODF में ++ रैंक मिली है, जिसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदार इस रेटिंग को और आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

कठपुतलियों के मदद से स्वच्छता का संदेश देते कलाकार

हर वार्ड में करवाएंगें कार्यक्रम

डॉ केएस सगर, CMO जावरा ने बताया कि शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए बाहर से दल बुलाया गया है, जोकि नाटक और कठपुतली नृत्य से लोगों को जारगरुक कर रहा है. जावरा में 30 वार्ड हैं, हर एक वार्ड में एक कार्यक्रम करवाने की कोशिश की जाएगी. CMO ने लोगों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

Intro:- देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की दौड़ जारी है ऐसे में प्रदेश की छोटी से छोटी नगर पालिकाएं भी इस दौड़ में खुद को बेहतर बनाने में जुटी है | Body:वही रतलाम के जावरा में चौक चौराहो पर नाटक मंडली दिखाई देने लगी है जो लोग को कठपुतली नृत्य के माध्यम से जागरूक कर रही है दरअसल ये कलाकार भोपाल से आए है जो लोगो को जागरूक कर रहे है की कैसे देश प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त और स्वच्छ बनाया जाए |Conclusion:वही कठपुतली नृत्य लोगो के बीच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे लोग रुककर देखते है और स्वच्छता के महत्व को समझते है --दरअसल हाल ही में घोषित रेटिंग में नगर पालिका जावरा को ओडीएफ में  ++ रैंक मिली है जिसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदार इस रेटिंग को बढ़ाने में जुटे है |


बाईट --- डॉ के .एस . सगर (सीएमओ जावरा )
Last Updated : Jan 8, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.