रतलाम। जिले के आलोट विधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोज चावला का विरोध किया गया. जिले की आलोट ताल और जावरा तहसील में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा कांग्रेस विधायक मनोज चावला का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया और आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची का अंग बनाने का विरोध किया गया.
आलोट विधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने राष्ट्रपति से संविधान द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रदत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची का अंग बनाने की मांग की थी. जिसके बाद से उन्हे प्रदेशभर में सवर्ण वर्ग और करणी सेना का विरोध झेलना पड़ रहा है. विधायक का पुतला दहन होने के बाद जब मीडिया विधायक कार्यालय मनोज चावला से चर्चा करने पहुंची. तब विधायक मनोज चावला ने मीडिया से चर्चा करने से इनकार कर दिया.
विधायक मनोज चावला ने मीडिया से कहा कि भोपाल से आने के बाद आपकी बात का जवाब दूंगा. कांग्रेस विधायक मनोज चावला का पुतला दहन करने में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष अरविंदसिंह सोलंकी, राजपाल सिंह डोडिया पुष्पराज सिंह सोलंकी भैरों सिंह सोलंकी दिलीप सिंह डोडिया महेंद्र सिंह परिहार उपस्थित रहे.