रतलाम। नगरीय निकाय चुनावों के पहले रतलाम में आरोप प्रत्यारोपो का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.भूरिया का आरोप है की सिंधिया कबड्डी खेल रहे हैं और प्रदेश सरकार सिंधिया को पटाने में लगी है. वहीं विधायक ने रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर पर कमीशनबाजी और लेनदेन के आरोप भी लगाए है.
दरअसल कांतिलाल भूरिया आज निगम चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं से मिलने रतलाम पहुंचे है. जहां उन्होंने कांग्रेस के पार्षदों और महापौर पद के संभावित प्रत्याशियों से मुलाकात कीय जहां उन्होंने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश सरकार जमकर निशाना साधा.भूरिया का आरोप है की सिंधिया कबड्डी खेल रहे हैं और प्रदेश सरकार सिंधिया को पटाने में लगी है. उन्होंने सांसद गुमानसिंह डामोर पर कमीशनबाजी और लेनदेन के आरोप भी लगाए हैं. सांसद को कर्मचारी बताते हुए उन्होंने कहा की उनको सांसद के काम ही पता नहीं है. गुमानसिंह, अधिकारी के रूप में जो लेनदेन के काम करते थे. वो काम आज भी जारी हैं.
विधायक ने कहा कि सांसद निधि में जमकर कमीशनबाजी हो रही है. हालांकि चुनावी तैयारियों के मामले में बीजेपी के आगे रहने के सवाल पर भूरिया ने कहा की बीजेपी तैयारी नहीं दिखवा कर रही है. गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया रतलाम पहुंचे थे. जहां एक बार फिर वे भाजपा और भाजपा सांसदों पर आक्रमक बयानबाजी करते नजर आए