रतलाम। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रेलवे हादसे की खबर सामने आई है, जहां रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन क्रमांक 09390 आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान पेसेंजर ट्रेन की 2 बोगियों में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया, इसके बाद यात्रियों की सूझबूझ से मौके पर ही रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई, बाद में फायर फाइटर की टीम ने आग पर काबू पाया.
ट्रेन की 2 बोगियों में अचानक लगी आग: दरअसल भीलवाड़ा-अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन रतलाम से सुबह 6:25 पर इंदौर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन रतलाम से कुछ ही दूर पर स्थित प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर यात्रियों ने ट्रेन में से धुआं निकलता हुआ देखा. धुवां ड्राइविंग मोटर कोच से निकल रहा था. ये देख सभी यात्री नीचे उतर गए ओर कुछ ही देर बाद इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके बगल वाली बोगी ने भी तेज आग पकड़ ली. डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच लगा हुआ था. इंजन के एक हिस्से में यात्रियों के बैठने की बोगी होती है, उसके बाद दूसरी सारी बोगियां अटैच रहती हैं. हालांकि मौका रहते रेलवे प्रशासन और फायर फाइटर की टीम ने आग पर काबू पाया. राहत की बात है कि इस ट्रेन हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
आग लगने का कारण अज्ञात: हालांकि अभी ट्रेन में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है कि आग किस वजह से लगी, लेकिन अचानक ट्रेन से आग की लपटें और काला धुएं का गुबार हवा में देखकर लोग हैरान हो गए थे. समय रहते आग पर काबू पाया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की तलाश कर रही है.
7 किलोमीटर तक पैदल चले यात्री: डेमो ट्रेन में आग लगने के बाद करीबन 7:40 मिनिट बजे फायर की टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन में आग बुझाने का काम शुरू हुआ. ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम नहीं हो पाया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ यात्री तो प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर दूर स्थित फोरलेन तक पैदल चले और वहां से बस में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी हेमराज मीणा के अनुसार, ''आग ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में लगी थी, सभी यात्री सेफ हैं कोई जनहानि का मामला अभी तक सामने नहीं आ पाया है. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.''