रतलाम। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव द्वारा आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने के प्रस्ताव का समर्थन किए जाने के बाद रतलाम में इसका विरोध शुरू हो गया है. रतलाम के जैन समाज और शाकाहारी वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने के प्रस्ताव का विरोध किया है.
बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने छोटे बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडा परोसने की बात कही थी. जिसके बाद कृषि मंत्री सचिन यादव ने रतलाम में कहा था कि अंडा अब हमारे आहार का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. जो बच्चे अंडा नहीं खाना चाहते है उनके लिए कोई बाध्यता नहीं होगी. जिसके बाद रतलाम में प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है. जिसमें पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा भी अंडा परोसने के विरोध में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे.
गौरतलब है कि भाजपा सरकार के दौरान मिड डे मील में बच्चों को अंडा परोसने का प्रस्ताव आया था. लेकिन विरोध होने के बाद बीजेपी सरकार ने स्थगित कर दिया था. इस बार फिर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए मिड डे मील में अंडा परोसने के प्रस्ताव के बाद एक बार फ़िर शाकाहारी वर्ग ने इसका विरोध शुरु कर दिया है.