झाबुआ/रतलाम। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में मद्यपान निषेद सप्ताह के तहत झाबुआ में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध कई जगहों स्थानों एवं ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई.
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत आबकारी निरीक्षक रमेश सिसोदिया और उनकी टीम ने 26 मामले कायम किये, सभी मामलों में 100 लीटर हाथभट्टी शराब, 11 लीटर देशी शराब, 79 लीटर बियर, 7 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब व्हिस्की जब्त की है.
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 44 हजार रुपये हैं. अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई कर रहा है जिससे अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. आबकारी अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
रतलाम में मिली 7.50 लाख की कच्ची शराब
रतलाम में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.50 लाख की कच्ची शराब की बरामद की है. आलोट क्षेत्र में कई दिनों से अवैध कच्ची शराब की बिक्री होने की जानकारी आबकारी विभाग को मिल रही थी, इसी कड़ी में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है.
रतलाम कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड, एसपी और सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देशन में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब भंडारण, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम पंथ पिपलोदा और डेलवास में दबिश दी गई, जिसमें अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत साढ़े सात लाख बताई जा रही है.