रतलाम| झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है और छुट्टी का दिन होने से रतलाम के जलाशय, नदियों और झरनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते पर्यटन स्थलों पर होमगार्ड जवानों को तैनात कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाले पर्यटकों द्वारा जान का जोखिम लेने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें रतलाम के धोलावाड़ जलाशय पर लोग उफनती नदी के किनारे पर पहुंच कर सेल्फी ले रहे थे और नहाने का जोखिम भी उठा रहे थे.
जिला आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी ने बताया कि जिले के सभी बड़े जल स्त्रोत और खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड सैनिकों की तैनाती की गई है. रविवार और ईद की छुट्टी होने से बड़ी संख्या में पर्यटकों के इन पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने की संभावना है. रतलाम के धोलावाड़ जलाशय, सैलाना में केदारेश्वर के झरने और जामण पाटली नदी पर बारिश के दिनों में पिकनिक स्पॉट बन जाते हैं. जहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन फोटो खिंचवाने और पानी में नहाने के चक्कर में कई लोग जान का जोखिम उठाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.
बारिश के पानी वाले पर्यटन केंद्रों पर हर साल होने वाले हादसों के बावजूद यहां पहुंचने वाले पर्यटक सबक लेने को तैयार नहीं हैं. वहीं आपदा प्रबंधन और पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद भी कई पर्यटक जोखिम उठाते हैं.