रतलाम। जिले के आलोट तहसील के भोजाखेड़ी गांव में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के चलते जिला अस्पताल की मेडिकल टीम गांव पहुंची और जिनकी मौत कैंसर की वजह से हुई उनके परिवार के लोगों का मेडिकल किया. इसमें उन्होंने उनके परिजनों के खानपान और विभिन्न लक्षणों का डाटा लिया.
पिछले दिनों भोजाखेड़ी गांव का नाम तब सुर्खियों में आया था जब वहां के जनप्रतिनिधियों ने गांव में 40 से अधिक लोगों की कैंसर की बीमारी की वजह से मृत्यु होने की जानकारी जिला मुख्यालय पर दी थी. मेडिकल जांच दल ने कैंसर से प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है. जांच टीम ने वहां उपयोग किए जा रहे हैं पीने के पानी के स्त्रोतों का भी निरीक्षण किया है.
गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी डॉ योगेश नीखरा ने बताया कि गांव में कैंसर से पीड़ित अधिकांश मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. जिनकी मेडिकल हिस्ट्री और परिवार के लोगों की भी मेडिकल हिस्ट्री का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, जिसमें कैंसर के मरीजों और उनके परिजनों के खानपान और विभिन्न लक्षणों का डाटा लिया जा रहा है. इसके आधार पर गांव में कैंसर जैसी बीमारी के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.