रतलाम। जिले के जावरा के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले घोड़ा रोज जानवर का आतंक क्षेत्र में अत्यधिक बढ़ गया है. खेतों में फसलों की नुकसानी के साथ अब घोड़ा रोज जानवर इंसानों पर भी हमला करना शुरु कर दिया है.
ऐसी ही एक घटना बुधवार को सुबह घटी, जिसमें ताल के समीीप स्थित ग्राम लुनी के एक युवक पर घोड़ा रोज ने हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने जावरा के निजी नर्सिंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उज्जैन रेफर कर दिया गया है.