रतलाम। जिले के जावरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. दरअसल पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. हमीर सिंह राठौर पर उनकी रिश्तेदार ने रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने राजस्थान के उदयपुर से जावरा के औद्योगिक थाने पहुंचकर पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डॉ. हमीरसिंह राठौर जावरा से 2018 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय भी लड़ चुके हैं.
बता दें कि महिला डॉ. हमीर सिंह राठौर की भतीजी है. महिला का आरोप है कि 1987 यानि 32 साल पहले पूर्व कांग्रेसी नेता डॉ. हमीरसिंह राठौर ने उनके साथ रेप किया था. महिला का कहना है कि बदनामी के डर से यह बात इतने सालों तक छिपाये रखी. लेकिन जब महिला के पति से उनकी तलाक होने लगा तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया.
साथ ही महिला का आरोप है कि डॉ. राठौर के एक निजी स्कूल में हिस्सेदारी भी है. जिसके बकाया 9 लाख रूपए देने से वे इंकार कर रहे है. वहीं पूर्व कांग्रेसी नेता डॉ. हमीरसिंह राठौर का इस मामले में सारे आरोपों को खारीज करते हुए महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है वे महिला के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.