ETV Bharat / state

Ratlam News: ऑटो पार्ट्स की 3 मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - BJP MLA Sharad kole

रतलाम में ऑटो पार्ट्स की 3 मंजिला दुकान में आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पाया. वहीं शहडोल में भाजपा विधायक ने ही रात में आरोपियों को शराब की अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा.

fire broke out in auto parts shop in ratlam
रतलाम में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:44 PM IST

रतलाम में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग

रतलाम। शहर के सैलाना रोड पर स्थित एक 3 मंजिला ऑटो पार्ट्स की दुकान में सोमवार की रात आग लग गई. आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है. आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया जा सका. यह घटना रात करीब 10 बजे की है. आग लगने का सही कारण का अभी पता नही चला है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है. आग से लाखों का नुकसान होने की संभावना है.

अचानक भड़की आग: सैलाना रोड पर विधायक सभागृह के पास महाशक्ति ऑटो पार्ट्स नाम की बंद दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगी होने को सबसे पहले क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने देखा. जिसके बाद आग लगने की सूचना कोमल नगर में रहने वाले दुकान मालिक कुलदीप जागरवाल को फोन से दी गई. मौके पर आए मालिक ने दुकान को खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी. इसके बाद आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिग्रेड को दी गई. फायर ब्रिग्रेड की दमकलों ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. आग से तीन मंजिला दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया.

Satpura Power Station: सारनी राख बांध में लगी भीषण आग, संकट में वन्यप्राणियों की जान

भाजपा विधायक ने पकड़ी शराब: शहडोल जिले में सोमवार की रात बीजेपी विधायक ने ही अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए रास्ते में अवैध शराब को पकड़ लिया. जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में उन्हें शराब की अवैध तस्करी दिखाई पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपना वाहन रुकवाकर उस शराब के बारे में पूछताछ की जिस पर पता चला कि उक्त देसी शराब स्थानीय शराब दुकान से अवैध रूप से अन्य जगह पर पैकारी के लिए भेजी जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी सूचना देकर शराब को जब्त कराया.

उमा की मुहिम को मिला शराब ठेकेदार का साथ, वाइन शॉप के सामने लगाई दूध की दुकान

सीएम से शिकायत: भाजपा विधायक ने जिस तरह से अवैध शराब की तस्करी पकड़ी है उसने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला किस तरह से एक्टिव है इस पर भी सवालिया निशान लग गया है. मामले को लेकर ब्यौहारी विधायक शरद कोल का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार से हमारी सरकार की छवि धूमिल हो रही है साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है विधायक नें कहा कि वो इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक भेजेंगे.

रतलाम में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग

रतलाम। शहर के सैलाना रोड पर स्थित एक 3 मंजिला ऑटो पार्ट्स की दुकान में सोमवार की रात आग लग गई. आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है. आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया जा सका. यह घटना रात करीब 10 बजे की है. आग लगने का सही कारण का अभी पता नही चला है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है. आग से लाखों का नुकसान होने की संभावना है.

अचानक भड़की आग: सैलाना रोड पर विधायक सभागृह के पास महाशक्ति ऑटो पार्ट्स नाम की बंद दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगी होने को सबसे पहले क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने देखा. जिसके बाद आग लगने की सूचना कोमल नगर में रहने वाले दुकान मालिक कुलदीप जागरवाल को फोन से दी गई. मौके पर आए मालिक ने दुकान को खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी. इसके बाद आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिग्रेड को दी गई. फायर ब्रिग्रेड की दमकलों ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. आग से तीन मंजिला दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया.

Satpura Power Station: सारनी राख बांध में लगी भीषण आग, संकट में वन्यप्राणियों की जान

भाजपा विधायक ने पकड़ी शराब: शहडोल जिले में सोमवार की रात बीजेपी विधायक ने ही अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए रास्ते में अवैध शराब को पकड़ लिया. जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में उन्हें शराब की अवैध तस्करी दिखाई पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपना वाहन रुकवाकर उस शराब के बारे में पूछताछ की जिस पर पता चला कि उक्त देसी शराब स्थानीय शराब दुकान से अवैध रूप से अन्य जगह पर पैकारी के लिए भेजी जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी सूचना देकर शराब को जब्त कराया.

उमा की मुहिम को मिला शराब ठेकेदार का साथ, वाइन शॉप के सामने लगाई दूध की दुकान

सीएम से शिकायत: भाजपा विधायक ने जिस तरह से अवैध शराब की तस्करी पकड़ी है उसने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला किस तरह से एक्टिव है इस पर भी सवालिया निशान लग गया है. मामले को लेकर ब्यौहारी विधायक शरद कोल का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार से हमारी सरकार की छवि धूमिल हो रही है साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है विधायक नें कहा कि वो इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक भेजेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.