रतलाम। जिले में हुई तेज बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह जलमग्न हो गया, ट्रैक पर पानी भरने की वजह से दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग दो घंटे तक बंद रहा. मुंबई की तरफ जाने वाली कई ट्रेने कई घंटे लेट हो गईं. कुछ ट्रेनों को आउटर में और कुछ को स्टेशनों पर रोका गया. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल देर रात हुई भारी बारिश से रेलवे स्टेशन की पटरियां और शहर के न्यू रोड, दो बत्ती, डाट की पुल, जावरा फाटक ब्रिज सहित शहर के कई इलाकों के सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली वाहनों को हुई. शहर के न्यू रोड पर पानी का बहाव इतना तेज था कि कई बाइक सवार, यहां गिरते हुए नजर आए.
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर पानी भरने से पटरियां दिखाई नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से 2 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ. करीब 2 घंटे तक दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग प्रभावित रहा जिसके बाद रेलकर्मियों द्वारा ट्रैक को क्लियर किया गया.