रतलाम। जावरा विधानसभा के कालूखेड़ा थाना अन्तर्गत गांव कंसेर में कुएं के मुंडेर पर भराव करते समय एक किसान ट्रैक्टर सहित कुएं जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. कुएं में गिरने के बाद किसान को ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला और जावरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
थाना कालूखेड़ा ग्राम कसेंर में शुक्रवार की शाम को निर्माणाधीन कुएं की मुंडेर पर भरतलाल जाट ट्रैक्टर से भराव कार्य कर रहा था. इसी बीच वह भराव करते हुए ट्रैक्टर का ब्रेक नहीं लगा पाया, जिसके चलते भरतलाल जाट ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा. सूचना मिलने पर कालूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और भरतलाल को जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर उसे जावरा के सरकारी अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.