रतलाम। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे में मध्य प्रदेश के 16 श्रमिकों की मौत के बाद ETV भारत की टीम ने रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों की जानकारी लेने के लिए रतलाम रेल मंडल के रेलवे ट्रैक का रियलिटी चेक किया है.
जहां वर्तमान में कोई भी श्रमिक रेलवे ट्रैक के सहारे यात्रा करते हुए नहीं मिले हैं. गौरतलब है कि ETV भारत ने 1 अप्रैल को प्रकाशित अपनी खबर में लॉकडाउन के दौरान घर वापसी कर रहे श्रमिकों के रेलवे ट्रैक पर पैदल यात्रा करने के मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद गुरूवार देर रात महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के साथ यह हादसा हो गया है.
दरअसल लोकडाउन के पहले चरण में अपने घर वापस लौटने की जद्दोजहद में जब श्रमिकों को सड़क मार्ग पर जाने से रोका गया, तो वह खाली पड़े रेलवे ट्रैक के सहारे ही पैदल यात्रा कर अपने घरों को लौटने लगे थे. श्रमिकों के इस तरह रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर यात्रा करने के मामले को ETV भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कई रेल मार्गों पर विशेष मालगाड़ियों का संचालन लगातार जारी है. ऐसे में किसी बड़े हादसे के होने की संभावना बनी हुई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे ने रेलवे प्रशासन को हिला कर रख दिया है.
वहीं इस घटना के बाद ETV भारत की टीम ने रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों की जानकारी लेने के लिए रतलाम रेल मंडल के रेलवे ट्रैक का रियलिटी चेक किया है. जहां वर्तमान में कोई भी श्रमिक रेलवे ट्रैक के सहारे यात्रा करते हुए नहीं मिले हैं। ईटीवी भारत श्रमिकों और उन सभी लोगों से ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील करता है जो लापरवाही पूर्वक रेलवे ट्रैक के सहारे यात्रा कर अपनी जान का जोखिम उठा रहे हैं.