ETV Bharat / state

Dhanteras 2023 : धनतेरस पर ऐसा सजा महालक्ष्मी मंदिर कि आंखें फटी रह जाएंगी, चारों ओर कीमती आभूषण और नोटों की लड़ियां

धनतेरस पर रतलाम स्थित महालक्ष्मी मंदिर को सोना-चांदी के आभूषणों के साथ ही करोड़ों रुपयों से सजाया गया. मंदिर के कोने-कोने का नोटों की लड़ियों से अद्भुत श्रृंगार किया गया. ऐसा लग रहा था मानो साक्षात लक्ष्मी यहां अवतरित हो गई हैं. मंदिर में जहां भी देखो वहां बेशकीमती आभूषणों के साथ ही नोटों की लड़ी. Mahalakshmi temple of Ratlam

Dhanteras 2023
धनतेरस पर ऐसा सजा महालक्ष्मी मंदिर कि आंखें फटी रह जाएंगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 11:11 AM IST

धनतेरस पर रतलाम में करोड़ों से सजा महालक्ष्मी का दरबार

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की पूरे देश में अपनी एक अलग ही पहचान है. इस मंदिर में प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन करोड़ों रुपए के धन की पूजा होती है. इसमें सोना-चांदी के आभूषणों के साथ ही सभी तरह की मुद्राएं होती हैं. पूरे मंदिर को सजाया जाता है. यह देश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां दीवारों से लेकर छत पर भी नोटों की लड़ी लगाकर सजावट की जाती है. पूरे मंदिर में सिर्फ सोना चांदी और नोट ही नोट दिखाई देते हैं. जहां नजर जाए वहां नोट ही नोट, सोना ही सोना और चांदी ही चांदी नजर आती है. Mahalakshmi temple of Ratlam

भक्त अपनी दौलत यहां रखते हैं : रतलाम के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में लोगों की कई सालों ऐसी आस्था है कि इस मंदिर में धनतेरस की पूजा में अपने धन को रखने से पूरे साल धान और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. इसी आस्था के चलते रतलाम के अलावा अन्य जिलों वा प्रदेश से लोग यहां धनतेरस पर होने वाली महापूजा के लिए अपने पास मौजूद धन को यहां मंदिर में पूजा के लिए रखते हैं. प्रति वर्ष दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी मंदिर में 8 दिन पहले से लोग यहां नए-नए नोटों की गड्डियां और अपना कीमती सामान जैसे सोना चांदी और जेवरात लेकर आते हैं. इन्हें मंदिर में पूजा के लिए रख कर जाते हैं, जिनकी बाकायदा उनके नोटों की गड्डियों के नंबर सहित एंट्री की जाती है और उन्हें धनतेरस की पूजा के बाद श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जाता है. Mahalakshmi temple of Ratlam

ये खबरें भी पढ़ें...

पूजा के बाद सब वापस करते हैं : इसके बाद श्रद्धालु नोटों को अपने पास तिजोरी में संभाल कर रखते हैं, जिससे उनकी धन और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मंदिर के पुजारी संजय ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां महालक्ष्मी मंदिर में सेवा देते हुए चली आ रही हैं. यहां की आस्था है कि लोग अपना धन रखते हैं और धनतेरस पर इस मंदिर से पूजा में शामिल होकर धन को वापस ले जाकर अपने पास रखते हैं. जिससे उनके धन और संपत्ति में पूरे वर्ष बढ़ोतरी होती है. महालक्ष्मी की कृपा उन पर हर समय बनी रहती है. पुजारी ने बताया कि इतने धन की सुरक्षा के लिए यहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं. पुलिस थाना पास में है. पुलिस बल यहां 24 घंटे तैनात रहता है. आज तक कभी किसी का एक पैसा भी इधर का उधर नहीं हुआ. यही महालक्ष्मी की बड़ी कृपा है. Mahalakshmi temple of Ratlam

धनतेरस पर रतलाम में करोड़ों से सजा महालक्ष्मी का दरबार

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की पूरे देश में अपनी एक अलग ही पहचान है. इस मंदिर में प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन करोड़ों रुपए के धन की पूजा होती है. इसमें सोना-चांदी के आभूषणों के साथ ही सभी तरह की मुद्राएं होती हैं. पूरे मंदिर को सजाया जाता है. यह देश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां दीवारों से लेकर छत पर भी नोटों की लड़ी लगाकर सजावट की जाती है. पूरे मंदिर में सिर्फ सोना चांदी और नोट ही नोट दिखाई देते हैं. जहां नजर जाए वहां नोट ही नोट, सोना ही सोना और चांदी ही चांदी नजर आती है. Mahalakshmi temple of Ratlam

भक्त अपनी दौलत यहां रखते हैं : रतलाम के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में लोगों की कई सालों ऐसी आस्था है कि इस मंदिर में धनतेरस की पूजा में अपने धन को रखने से पूरे साल धान और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. इसी आस्था के चलते रतलाम के अलावा अन्य जिलों वा प्रदेश से लोग यहां धनतेरस पर होने वाली महापूजा के लिए अपने पास मौजूद धन को यहां मंदिर में पूजा के लिए रखते हैं. प्रति वर्ष दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी मंदिर में 8 दिन पहले से लोग यहां नए-नए नोटों की गड्डियां और अपना कीमती सामान जैसे सोना चांदी और जेवरात लेकर आते हैं. इन्हें मंदिर में पूजा के लिए रख कर जाते हैं, जिनकी बाकायदा उनके नोटों की गड्डियों के नंबर सहित एंट्री की जाती है और उन्हें धनतेरस की पूजा के बाद श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जाता है. Mahalakshmi temple of Ratlam

ये खबरें भी पढ़ें...

पूजा के बाद सब वापस करते हैं : इसके बाद श्रद्धालु नोटों को अपने पास तिजोरी में संभाल कर रखते हैं, जिससे उनकी धन और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मंदिर के पुजारी संजय ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां महालक्ष्मी मंदिर में सेवा देते हुए चली आ रही हैं. यहां की आस्था है कि लोग अपना धन रखते हैं और धनतेरस पर इस मंदिर से पूजा में शामिल होकर धन को वापस ले जाकर अपने पास रखते हैं. जिससे उनके धन और संपत्ति में पूरे वर्ष बढ़ोतरी होती है. महालक्ष्मी की कृपा उन पर हर समय बनी रहती है. पुजारी ने बताया कि इतने धन की सुरक्षा के लिए यहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं. पुलिस थाना पास में है. पुलिस बल यहां 24 घंटे तैनात रहता है. आज तक कभी किसी का एक पैसा भी इधर का उधर नहीं हुआ. यही महालक्ष्मी की बड़ी कृपा है. Mahalakshmi temple of Ratlam

Last Updated : Nov 11, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.