रतलाम। जिले में भी झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते जलाशयों और पर्यटन स्थलों के पास होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन की टीमों को भी तैनात किया गया है. खासकर धोलावाड़ डेम, सैलाना केदारेश्वर के झरनों के अलावा खतरे वाले पुलों पर आपदा प्रबंधन की टीम नजर बनाए हुए है.
बहरहाल सितंबर के महीने में भी जारी झमाझम बारिश के चलते जिले में कुल 46 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि रतलाम जिले की औसत बारिश से 11 इंच अधिक है. मप्र के 32 जिलों मे मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद डीडीआरएफ की टीम भी अलर्ट पर है.